विपक्ष का चेहरा कुछ और चरित्र कुछ और-शेखावत

जोधपुर,विपक्ष का चेहरा कुछ और चरित्र कुछ और-शेखावत। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे विपक्ष दलों पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विपक्ष का चेहरा कुछ और है और चरित्र कुछ और है। यह एक बार फिर देश की जनता के सामने प्रकट हो रहा है।

इसे भी पढ़िए – केंद्रीय संचार ब्यूरो की मल्टीमीडिया प्रदर्शनी की शुरुआत रविवार से

शनिवार को अपने गृह नगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में विपक्षी दलों के लिए कहा कि जिनको लोकतंत्र की इस व्यवस्था में जनता ने नकार दिया है,वे सारे लोग अब पराजय को इस तरह से अपनी खींझ के रूप में अभिव्यक्त कर रहे हैं लेकिन देश की जनता इनके चाल,चरित्र और चेहरे को पहचान चुकी है। आज भारत का लोकतंत्र 75 साल से ज्यादा का हो गया है। जिस संविधान को लेकर वो जगह-जगह अपना प्रदर्शन करते हैं या जिस संविधान को बचाने का संकल्प लेते दिखाई देते हैं, उस संविधान में जो प्रक्रिया लोकतांत्रिक व्यवस्था को चलाने के लिए बनाए गए हैं,उन प्रोसीजर्स को ही वो ठुकराते और झुठलाते हुए दिखाई देते हैं।

सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य का विषय है कि गृहमंत्री स्वयं सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में यहां पधार रहे हैं। पहले यह कार्यक्रम सिर्फ दिल्ली में हुआ करते थे लेकिन मोदीजी की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यह तय किया गया कि इन कार्यक्रमों को हम अलग-अलग जगह पर करें।

शेखावत ने कहा कि यह कार्यक्रम दो साल पहले जैसलमेर में आयोजित हुआ। इस बार जोधपुर में आयोजित हो रहा है। यह जोधपुर और मारवाड़वासियों के लिए अत्यंत प्रसन्नता का अवसर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शेयर किए लेख को लेकर पूछे सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत का संविधान एक लिविंग डॉक्यूमेंट होने के साथ-साथ हम भारत के लोगों के लिए एक पुस्तक से कहीं अधिक है। संविधान की मूल प्रति में जिस तरह से भारत की भावनाओं को,लोगों के विचार को,आस्था को,सिद्धांत को,भारत के जीवन को जिस तरह से विभिन्न चित्रों के माध्यम से व्यक्त किया गया,यह केवल पुस्तक नहीं है, हमारे जीवन पद्धति के एक दर्पण के रूप में है। जिसके आधार पर काम करते हुए आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने उसे ‘जरूर पढ़ें’,ऐसा लिखकर ट्वीट किया है। मैं हृदयपूर्वक प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता हूं।

Related posts:

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025

19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के लिए जोधपुर की तीन अध्यापिकाओं का चयन

November 19, 2025

स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए जोधपुर मंडल का दल रवाना

November 19, 2025