गलत दिशा में चल रही बाइक को ट्रक ने लिया चपेट में,तीन युवकों की दर्दनाक मौत

जोधपुर,गलत दिशा में चल रही बाइक को ट्रक ने लिया चपेट में,तीन युवकों की दर्दनाक मौत। शहर के पाल बाइपास रिंग रोड जुनावों की ढाणी पुल के नजदीक गुरुवार की देर रात एक बजे के आस पास ट्रक और बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक ने एम्स अस्पताल में कुछ देर बाद दम तोड़ा। सूचना पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शुक्रवार को शवो को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया। मरने वाले तीनों युवक मथानिया के थे और यहां जोधपुर में एक हैण्डीक्राफ्ट्र फैक्ट्री में कार्यरत थे। प्रथम दृष्टया सामने आया कि बाइक सवार युवक गलत दिशा में चल रहे थे।

इसे भी पढ़िएगा – सड़क पर हंसी ठिठोली पड़ी भारी युवक बोलेरो की चपेट में आया

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के हैडकांस्टेबल पप्पाराम ने बताया कि मथानिया के मेघवालों की ढाणी गगाड़ी निवासी 22 साल का रूगा राम पुत्र गोपाराम मेघवाल, जेलु मथानिया का 23 साल का विनोद पुत्र जसाराम मेघवाल एवं इंद्रो का बास जेलू मथानिया निवासी 25 साल का मांगूसिंह पुत्र गेनसिंह राजपूत रात पौने एक बजे पाल बाइपास डीपीएस से होते हुए बाइक पर सांगरिया की तरफ जा रहे थे।

यह लोग जब रिंग रोड जुनावों की ढाणी पुल के नजदीक पहुंचे तब सामने से आ रहे एक ट्रक से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में रूगाराम और मांगूसिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि विनोद बुरी तरह घायल हो गया। उसे एम्स चिकित्सालय ले जाया गया। वह कुछ देर बाद अस्पताल में चल बसा।

हैडकांस्टेबल पप्पाराम ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता लगा कि यह लोग गलत दिशा में चल रहे थे, तब सामने से आए ट्रक से जा भिड़े। यह लोग यहां कुड़ी एरिया में किराए पर रहते थे और एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में काम करते थे। संभवत: देर रात कहीं से खाना खाकर लौट रहे थे।