जोधपुर, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने शुक्रवार को वाहन रैली निकाली और जिला कलेक्टर को एससी-एसटी एक्ट के दुरूपयोग के रोकने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
करणी सेना के राष्ट्रीय सचिव उमरावसिंह जोधा ने बताया कि ज्ञापन में राजस्थान व केन्द्र सरकार द्वारा पूरे प्रदेश व देश में ईवीएस लागू करने की मांग की गई है ताकि गरीब देशवासी इसका लाभ ले सकें लेकिन एससी-एसटी के आरक्षण में क्रिमिलियर का प्रावधान होने की वजह से देश का एससी-एसटी वर्ग का गरीब तबका इसका सही मायने से लाभ नहीं ले पाता है।
ज्ञापन में ईवीएस की विसंगतियों को दूर करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि एस्ट्रोसिटी का दुरूपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है इसका दुरूपयोग रोकना सरकार की जिम्मेदारी है। सरकारी दुरूपयोग रोकने हेतु संवैधानिक रास्ता निकालें।
इससे पहले राजपूत सभा भवन पावटा में श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का स्वागत किया गया। फिर यहां से करणी सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता वाहनों पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने यहां प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया।