जिला ग्रामीण पुलिस ने किया अंतरराज्यीय हांसी गैग-हिसार का पर्दाफाश

  • गैंग के 06 मुलजिम गिरफ्तार
  • लग्जरी वाहन बरामद
  • बस स्टैण्ड,रास्तों,मॉल-दुकानों, बस,ट्रेन व भीड़ भाड़ के स्थान पर चोरी व नकबजनी की वारदातों को देते थे अंजाम
  • गैंग राजस्थान,दिल्ली,उतरप्रदेश, उतराखण्ड,हरियाणा व गुजरात के कई स्थानों पर की वारदात
  • गैंग वारदात करने के तुरन्त बाद घटनास्थल को छोड़ देती थी
  • पहचान छुपाने के लिये साथियों के नाम बदल कर उपनाम से उपयोग कर रहे थे
  • गिरफ्तार अभियुक्त चोरी व नकबजनी के प्रकरणों में कई जिलों में स्टैण्डिग वारंटी के साथ वान्छित अभियुक्त
  • लग्जरी वाहन में खाने पीने का सामान व बर्तन बरामद
  • साइबर/जिला विशेष टीम प्रकरण का पर्दाफाश करने के लिये घटना के बाद से ही तकनीकी व आसूचना के आधार पर दस्तयाबी के लिये कर रही थी प्रयास

जोधपुर,जिला ग्रामीण पुलिस ने किया अंतरराज्यीय हांसी गैग- हिसार का पर्दाफाश। जिले की भोपालगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय ‘हांसी गैग-हिसार’ का पर्दाफाश कर छह चोरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने राजस्थान,दिल्ली,यूपी, उतराखण्ड,हरियाणा व गुजरात में सौ से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। उनके पास से एक लग्जरी वाहन भी बरामद हुआ है जिसमें खाने पीने का सामान व बर्तन मिले हैं।

यह भी पढ़ें – जेडीए ने विभिन्न स्थानों से हटाए अतिक्रमण

गिरफ्तार अभियुक्त चोरी व नकबजनी के प्रकरणों में कई जिलों में स्टैण्डिग वारंटी के साथ वान्छित अभियुक्त हैं। वह अपनी पहचान छुपाने के लिए नाम बदल कर एक दूसरे को उपनाम से संबोधित करते हैं। वारदात के बाद वह स्थान छोड़ देते हैं। मुख्य रूप से बस स्टैंड, रास्तों,मॉल-दुकानों,बस,ट्रेन व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते है।

ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि गत 18 नवंबर को छपाला तहसील भोपालगढ़ निवासी रेखा पत्नी सीताराम ने चोरी की रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह भोपालगढ़ से जोधपुर जाने के लिए रोडवेज बस में बैठी थी। उसका बैग बस में सीट के पास था। इसी दौरान तीन आदमी बस में आए और उसके पास बैठ गए। थोड़ी देर बाद टिकट लेने के लिए कंडक्टर आया। उसने बैग खोलकर देखा तो पता चला कि बैग में 16 से 17 तोला वजनी सोने चांदी के आभूषण गायब थे। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

सरगना अपने साथ 20 से 25 अन्य सदस्यों के साथ मिलकर चोरी की वारदात तो को अंजाम देता 
बस में हुई घटना को लेकर पुलिस ने आसपास की जगहों के करीब डेढ़ सौ सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें हांसी गैंग हिसार के बारे में जानकारी मिली। उसके बाद पुलिस ने जोधपुर से हरियाणा जाने वाले मार्ग के विभिन्न टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें इस गैंग के बारे में पता चला। गैंग का मुख्य सरगना हांसी जिला हिसार निवासी धर्मवीर सांसी है। सरगना अपने साथ 20 से 25 अन्य सदस्यों के साथ मिलकर चोरी की वारदात तो को अंजाम देता था।

कार से रैकी के बाद करते वारदात 
आरोपी वारदात से पहले अपनी एक आई-20 कार से घटनास्थल की रैकी करते थे और खास तौर पर अकेले व्यक्ति या महिला को निशाना बनाते थे। उसके सामान के साथ उसकी हालत के बारे में पता कर जानकारी प्राप्त करते थे। इसके बाद नकबजनी करने का पूरा प्लान तैयार करते थे। इस दौरान एक व्यक्ति कार के अंदर ही रहता था जबकि मुख्य सरगना धर्मवीर दूर खड़ा रहकर इशारों इशारों में फोन पर निर्देशित करता था।

घटना के लिए आरोपी भीड़ वाले रास्ते चिन्हित करते थे जिसमें गैंग के तीन सदस्य बारी-बारी से टारगेट किए गए व्यक्ति को बातों में उलझाते थे और उसकी सहायता करने की कोशिश कर उसके बैग से सामान चुरा लेते थे। अब तक की पूछताछ में इस गैंग के आरोपियों ने राजस्थान,दिल्ली,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,हरियाणा और गुजरात के कई स्थानों पर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।