समर कैंप में 950 बच्चे ले रहे विभिन्न प्रशिक्षण
सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी का आयोजन
जोधपुर,समर कैंप में 950 बच्चे ले रहे विभिन्न प्रशिक्षण। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सिंधु महल में सिंधी समाज द्वारा आयोजित सिंधु समर कैंप के आठवें दिन शुक्रवार को लगभग 950 बच्चों ने सिंधी गीत, सिंधी भाषा,नृत्य, स्केटिंग,योगा, एक्यूप्रेशर,कराटे, सेल्फ डिफेंस,इंग्लिश स्पोकन, एरोबिक्स जुंबा,सिंधी व्यंजन,आर्ट एंड क्राफ्ट,स्नैक्स डेजर्ट,वेस्टर्न डांस,ब्यूटीशियन,एंकरिंग,मेहंदी, सिलाई का प्रशिक्षण लिया। इस आयोजन में बच्चों को इनाम भी दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – शौच के लिए निकले युवक पर धारदार हथियारों एवं सरिया से जानलेवा हमला
सिंधु महल के चेयरमैन कन्हैयालाल टेवानी व उपाध्यक्ष दिनेश भंबानी ने बताया कि यह शिविर छत्ती देवी व लेखूमल पारवानी की स्मृति में सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी की और से लगाया गया है। शिविर के कोऑर्डिनेटर राजकुमार परमानी ने बताया यह समर कैंप 16 जून तक चलेगा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews