95 कट्टे प्याज के मुहाना मंडी भेजे, पिकअप मालिक बीच रास्ते ही चंपत
माणकलाव जोधपुर से 11 सितंबर को भेजी गई थी पिकअप
जोधपुर,95 कट्टे प्याज के मुहाना मंडी भेजे, पिकअप मालिक बीच रास्ते ही चंपत।शहर के माणकलाव स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से प्याज से भरे कट्टों की गाड़ी पिकअप को जयपुर मुहाना मंडी भेजा गया। मगर गाड़ी अपने स्थान पर नहीं पहुुंची। उसका चालक मालिक गाड़ी को बीच रास्ते में लेकर चंपत हो गया। अब पीडि़त ने करवड़ थाने में नामजद रिपोर्ट दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी माल खुर्दबुर्द का केस बनाया है। फिलहाल मामले में तफ्तीश आरंभ की गई है। मूलत:रामपुरा भाटियान तिंवरी मथानिया हाल आसा पुरा ट्रांसपोर्ट कंपनी माणकलाव के मालिक श्रवणराम पुत्र मुन्नाराम माली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 11 सितंबर को उन्होंने अपने ट्रांसपोर्ट से एक पिकअप में 95 कट्टे प्याज यानी तीन टन माल जयपुर के मुहाना मंडी भेजा था।
यह भी पढ़ें – पीएसएम क्विज में डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज की टीम द्वितीय रही
इस पिकअप को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर का सूरजपाल पुत्र चंद्रपाल लेकर गया था,जो खुद गाड़ी का मालिक भी है। उसे 12 सितंबर की सुबह जयपुर पहुंचना था,मगर वह मंडी नहीं पहुंचा। बाद में उसको फोन लगाया गया तो फोन बंद आता रहा।
पीडि़त की रिपोर्ट पर करवड़ पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। पिकअप और उसके मालिक का पता नहीं चला है। पुलिस की तरफ से अनुसंधान जारी है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews