जोधपुर, मानव सेवा सर्वोपरी के उद्देश्य को आत्मसात करते हुए राष्ट्रीय मेडिकल संगठन (एनएमओ) सेवा भारती के सौजन्य से रविवार को विकास समिति 11 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सामुदायिक भवन में एक विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

समिति के कोषाध्यक्ष बीएल सोनी,सदस्य सुधा गर्ग ने बताया कि आज के इस जन लोक कल्याणकारी चिकित्सा शिविर में डॉ अनिल विश्नोई,डॉ नरसिंह माथुर,डा संजय सोलंकी,डॉ अमित भंडारी,डॉ सचिन जैन,डॉ अशोक तलवार, निकिता, कन्हैया, लोकेश, महावीर सोनी व ब्रम्हदेव ने सेवाएं दी।

सुधा गर्ग ने बताया कि शिविर में 90 मरीजों की बीपी, ऑक्सीजन, शुगर की जांच निशुल्क की गई मरीजों को उनके रोग के अनुसार परामर्श देते हुए निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। लोगों ने उत्साहपूर्वक अपना मेडिकल चैकअप करवाया। हैल्थ कैम्प में राधा शाह, विजयलक्ष्मी,श्याम सुन्दर सोमानी,सविता, जगदीश त्रिपाठी, मुरलीधर चन्डक, अनिल भन्डारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष मोहन लाल शाह द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।