Doordrishti News Logo

जोधपुर जिले में 9 नवीन राजस्व ग्राम गठित

  • मूल एवं नवीन ग्रामों के अभिलेखों के पृथक-पृथक संधारण करने के निर्देश
  • जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जारी किए आदेश

जोधपुर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर जोधपुर जिले में नवगठित 9 राजस्व ग्रामों से संबंधित अभिलेखों के पृथक-पृथक संधारण की कार्यवाही के लिए संबंधित तहसीलदारों को अधिकृत करते हुए इन कार्यों के निष्पादन के निर्देश दिए हैं।

आदेश के अनुसार राज्य सरकार द्वारा राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 के तहत जोधपुर जिले में चार तहसीलों में 9 नवीन राजस्व ग्राम गठित किए गए हैं। इसके अनुसार फलौदी तहसील में 5 नवीन राजस्व ग्रामों (बगतावर नगर, भीम नगर,जय भवानीनगर,फुल्होजी नगर और कालीराणा नगर) का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें- मासूम बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी वृद्ध पहुंचा जेल

इसी प्रकार ओसियां तहसील में 2 नए राजस्व ग्राम (सियाग नगर और राईकानाड़ा),सेखाला तहसील में 1 राजस्व ग्राम (शिवदान सिंह नगर) और जोधपुर तहसील में 1 राजस्व ग्राम (जंभेश्वर नगर) का गठन किया गया है। जिला कलेक्टर ने फलौदी, ओसियां,सेखाला और जोधपुर के तहसीलदारों को नवीन राजस्व ग्राम के गठन से प्रभावित राजस्व ग्रामों और नवीन राजस्व ग्रामों के अभिलेखों के पृथक-पृथक संधारण के निर्देश दिए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews