89 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, 1930 अवैध अफीम के पौधो सहित 4 तस्कर गिरफ्तार

जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम की कड़ी में चार तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। उनके पास से एक ट्रेक्टर ट्राली को भी जब्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल के निर्देशन में जिला जोधपुर ग्रामीण अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व तस्करों- वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना भोजासर टीम द्वारा थाना हल्का क्षेत्र भोजासर में आज अलग-अलग जगह पर तीन एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज कर 89 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व 1930 अवैध अफीम के पौधे मय ट्रेक्टर ट्रोली मय चार मुलजिम तस्कर को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।

उन्होंने बताया कि भोजासर थानाधिकारी हनुमानराम मय टीम द्वारा थाना क्षेत्र अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धड़पकड़ करने के लिए आसूचना एकत्रित कर कार्यवाही करते हुए हल्का क्षेत्र सियोल नगर में सियोल नगर निवासी पुखराज पुत्र मगाराम जाट, दुर्गाराम पुत्र मगाराम जाट सियोल को गिरफतार कर उनके कब्जा से अवैध डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त ट्रेक्टर ट्रोली मय 61 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त व मुलजिम भोजाराम पुत्र दीपाराम  जाट के कब्जा से 5 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पीसा हुआ तथा आरोपी रेवन्तराम पुत्र गोमाराम जाट सियोल के पास से 22 किग्रा 970 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व अपने घर के पास ही अवैध अफीम के पौधे उगाकर खेती किये हुए कुल 1930 अवैध अफीम के पौधे बरामद किए गए। हिस्ट्रीशीटर मुलजिम उर्जाराम पुत्र पूनाराम जाट निवासी सियोलनगर की तलाश जारी है।

पुलिस टीम में यह रहे शामिल

एसपी कयाल ने बताया कि पुलिस की इस टीम में थानाधिकारी हनुमानराम के अलावा हैड कांस्टेबल संग्रामाराम, रामनिवास, सहीराम, भजनाराम, भंवरलाल, श्रवण कुमार, राजाराम, मुकेश कुमार, देवकरण, ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews