कर्नाटक से लादी गई 86 लाख की सुपारी का ट्रक हुआ था खुर्दबुर्द

जोधपुर, कर्नाटक से 86 लाख की सुपारी का ट्रक दिल्ली के लिए भेजा गया था। चालक व खलासी ने मिलकर ट्रक की सुपारी को खुर्दबुर्द कर डाला और खाली ट्रक को बासनी कृषिमंडी पर खड़ा कर चले गए। पुलिस ने बुधवार को घटना का खुलास करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। एक गाड़ी चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस ने लाखों की सुपारियों से भरे बैग बरामद कर लिए हैं। बदमाशों ने सुपारी को प्रतापनगर, सांगरिया, बनाड़ एवं पीपाड़ आदि अपनी परिचित जगहों पर छुपाकर रख दिया था। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर काफी माल भी बरामद कर लिया है। अभियुक्तों को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। ट्रक में सुपारी से भरे 275 बैग थे। प्रति बैग में 70 किलो सुपारी भरी थी। यानी 19 हजार 250 किलो सुपारी खुर्दबुर्द हुई थी। बासनी पुलिस ने ट्रांसपोर्ट व्यापारी की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया था। बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि बाड़मेर के चिमनजी सरनू निवासी भोमाराम पुत्र गोधूराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि वह कर्नाटक के सेलन में चौधरी फ्रंट केरियर नाम से ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता है। 15 जनवरी को एक सुपारी से भरे ट्रक को कर्नाटक से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इस ट्रक में 275 बैग सुपारी लदी थी। जिसका वजन करीबन 19 हजार 250 किलो था। इस ट्रक को बाड़मेर में पचपदरा थानान्तर्गत टापरा निवासी दिनेश पटेल एवं टापरा के ही नरपतसिंह के साथ दिल्ली के लिए भेजा गया था। ट्रक को दो दिन में दिल्ली पहुंचना था। मगर चालक व खलासी वहां नहीं पहुंचे। बाद में ट्रक मालिक ओमप्रकाश से बात की गई तो पता लगा कि वे लोग नहीं पहुुंचे है। चालक व खलासी का फोन भी बंद आया। मगर इसके दो दिन बाद सूचना मिली कि ट्रक बासनी कृषिमंडी के निकट खड़ा है। पीडि़त ट्रांसपोर्ट व्यापारी भोमाराम ने संदेह जताया कि ट्रक में लादी गई सुपारी को जोधपुर या आस पास खाली करवा दिया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम का गठन कर बाड़मेर के पचपदरा थानान्तर्गत टापरा निवासी दिनेश पटेल पुत्र भीमाराम, भैरूसिंह पुत्र अचलसिंह एवं बाड़मेर के सिणधरी स्थित चौधरियों की ढाणी ढाका निवासी ओमप्रकाश पुत्र कुंभाराम को गिरफ्तार किया गया है। इस सुपारी की अनुमानित कीमत 86 लाख है।