स्कार्पियो में पकड़ा 85 किलो डोडा पोस्त, तस्कर गिरफ्तार

जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने एक स्कार्पियो से 85 किलो से ज्यादा अवैध डोडा पोस्त बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्करी का डोडा पोस्त आस पास के इलाकों में सप्लाई के लिए आया था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि जिले में मादक पदार्थ व तस्करों की धरपकड के लिए विशेष अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दे रखे हैं।

इस कड़ी में शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार व वृताधिकारी वृत्त लोहावट पारस सोनी के निर्देशन में भोजासर थाना प्रभारी हनुमानाराम ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी की। तब एक स्कॉर्पियों का चालक पुलिस की नाकाबंदी देख भागने लगा। जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया और उसे घेर कर पकड़ लिया। स्कॉर्पियों की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें रखे 85 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा- पोस्त मिला। जिसके बाद भोजासर थाना पुलिस ने स्कॉर्पियों चालक नागौर जिले के खिंवसर थानान्तर्गत विश्नोईयों की ढाणी, पांचला सिद्धा निवासी श्रवणराम पुत्र बीराराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews