Doordrishti News Logo

कार-ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत

बाराबंकी(दूरदृष्टीन्यूज),कार-ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बेकाबू कार और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मृतकों में ज्वेलर,उनकी पत्नी और 2 बेटों के साथ ड्राइवर और 3 अन्य लोग शामिल हैं। हादसा सोमवार देर रात देवा में कुतलूपुर गांव के पास हुआ था।

बताया गया कि कार सवार बिठूर से गंगा स्नान करके लौट रहे थे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि 14 फीट की कार पिचक कर 7 फीट की रह गई। एयरबैग तक खुलने का मौका नहीं मिला। गाड़ी में आगे बैठे लोगों के शव सीट से चिपक गए। कार के अगले हिस्से को काटकर शवों को निकाला गया।

पैसेंजर ट्रेन व मालगाड़ी में भीषण टक्कर 10 मौत,कई घायल

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे ज्वेलर परिवार के चारों शव पोस्टमॉर्टम के बाद फतेहपुर के मुंशी गंज लाए गए। शवों को देखकर इलाके में चीख- पुकार मच गई। महिलाएं रोते-रोते बेसुध हो गईं।

Related posts: