जोधपुर, जिले में चल रहे अवैध शराब के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह एवं आबकारी आयुक्त जोगाराम के निर्देशानुसार अतिरिक्त आयुक्त आबकारी जोन जोधपुर शैलेन्द्र देवड़ा के नेतृत्व में जिले के 6 आबकारी थानों एवं 7 निरीक्षक वृतों ने सांसी बस्ती भदवासिया, नट बस्ती मसूरिया, बासनी, रेल्वे स्टेशन, राजीव गांधी नगर सूरसागर, चादेलाव, रामासनी, शैतानसिंह नगर, केरू, चादेलाव सासी बस्ती, नट बस्ती बैठवासिया सहित कुल 80 स्थानों पर दबिश दी। जिला आबकारी अधिकारी उदयभानु चारण ने बताया कि इसमें आबकारी थाना जोधपुर पूर्व द्वारा 2, आबकारी थाना जोधपुर पश्चिम द्वारा 2 व आबकारी थाना जोधपुर ग्रामीण द्वारा 2 व आबकारी वृत बिलाड़ा द्वारा 1, आबकारी वृत ओसियां द्वारा 1 कुल 8 अभियोग दर्ज कर 5 मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि 35 बोतल अवैध शराब, 18 लीटर नाजायज हथकड़ शराब बरामद की गई तथा विभिन्न स्थानों पर 450 लीटर वाश नष्ट की गई।