जोधपुर, कोरोना की रोकथाम के लिए डॉक्टर सर्वेपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं नगर निगम उत्तर की तरफ से वार्ड संख्या 46 के उदयमन्दिर आसन बारादारी स्थित राजीव गांधी मेमोरियल वाचनालय में पार्षद शेर मोहम्मद के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया।

कैम्प संयोजक पार्षद शेर मोहम्मद ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेन्द्र सोलंकी की मंशानुसार तथा महापौर कुंती परिहार की अध्यक्षता में यह शिविर सम्पन्न हुआ। कैम्प मे 260 लोगों को गिलोय काढ़ा बनाकर पिलाया गया तथा 470 लोगों को सूखी दवा वितरण की गई। कुल 730 लोगों को इस इम्युनिटी बूस्टर से लाभान्वित किया गया।

शिविर में पूर्व पार्षद किस्मत बानो, शिविर प्रभारी डॉ. ब्रह्मनन्द शर्मा, डॉ. फैयाज खान, डॉ. पंकज, डॉ. योगेश सिंह, नर्सिगकर्मी दौलत, सहयक कर्मी जीतू एवं खीयाराम, रियाज मोहम्मद, मोहनिश चांगरा, लतीफ अब्बासी, मुनीर खां, राजू अब्बासी, इमरान चौहान, फारूक, नईम भाटी आदि ने सहयोग दिया।

ये भी पढ़े – पंचायतों की मजबूती विषयक वेबिनार आज