सर्किट हाउस में निकला 7 सात फिट लंबा किंग कोबरा
जोधपुर(डीडीन्यूज),सर्किट हाउस के वीआईपी गैलरी के पास आज सुबह एक किंग कोबरा सांप निकल आया।7 फ़िट लंबे सांप को देखकर सर्किट हाउस स्टाफ और आगंतुकों में अफरातफरी मच गई। मामले का पता लगते ही मौके पर पहुंचे सर्किट हाउस प्रबन्धक शरद बंसल ने तुरंत वन्य जीव विभाग अधिकारियों को सूचना दी।
इसे भी पढ़ें – सात साल तक नजदीकियां बढ़ाने के बाद युवती कर रही ब्लैकमेलिंग
सांप पकड़ने वाले बंटी ने वन विभाग की टीम के साथ सहयोग करते हुए किया सांप को काबू किया। वन विभाग की टीम किंग कोबरा सांप को लेकर कायलाना के लिए रवाना हुए। कायलाना झील के पास जंगलों में छोड़ा जायेगा। हर बार की तरह वन अधिकारी सुरेंद सिंह इंदा और सहयोगी श्यामलाल ने कहा कि किंग कोबरा किसी के लिए भी जानलेवा हो सकता है। 7 फीट लंबे कोबरा को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार-प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।