Doordrishti News Logo

शिविर में 697 लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

जोधपुर,द रॉयल ग्रुप की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन नगर निगम स्टोर गैरेज के पास, सिवांची गेट धर्मपुरा रोड में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 697 से अधिक रक्तदाताओं ने उत्साह से रक्तदान किया। द रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष वसीम अकरम ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नगर निगम स्टोर गैरेज के पास, सिवांची गेट धर्मपुरा रोड आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 697 से अधिक रक्तदाताओं ने उत्साह से रक्तदान किया।

ये भी पढ़ें- मृतकों की संख्या हुई 16,एक बालक सहित तीन महिलाओं ने और तोड़ा दम,39 का उपचार जारी

शिविर में जोधपुर के आसपास के क्षेत्रों पाली,जालोर,सिरोही, नागौर बाड़मेर से रक्तदान करने के लिए रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी रक्तदाताओं को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। द रॉयल ग्रुप जोधपुर की पूरी टीम रक्तदान शिविर को सफल बनाने में जोरशोर जुटी हुई रही। टीम के अध्यक्ष वसीम अकरम ने कहा कि हमारा उद्देश्य रक्त का संग्रहकर अस्पतालों में रक्त कमी पूरी करना तथा अस्पतालों में भर्ती गरीब व जरूरमंद लोगों रक्त उपलब्ध करवाना है। पिछले कई वर्षों से इस ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी मरीजों को रक्त की आवश्यकता होती है द रॉयल ग्रुप के सदस्य रक्तदान करने के लिए हमेशा तैयार रहता हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: