68वां वन्य प्राणी सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक

माचिया जैविक उद्यान में विद्यार्थियों का प्रवेश रहेगा निःशुल्क

जोधपुर, 2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित 68 वें वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढाने की दृष्टि से शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों के भ्रमण के लिए माचिया जैविक उद्यान जोधपुर में निःशुल्क प्रवेश रहेगा।

उप वन संरक्षक संदीप कुमार छलाणी ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को कहा है कि जिले के समस्त विद्यालयों को सूचित किया जाए ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी माचिया जैविक उद्यान का निःशुल्क भ्रमण कर सकें।

उन्होंने यह भी कहा है कि भ्रमण के लिए आने वाले विद्यालय अपने वि़द्यार्थियों के नाम तथा साथ में आने वाले शिक्षकों के नाम की सूची बनाकर उप वन संरक्षक कार्यालय में आवश्यक रूप से उपलब्ध करायी जानी चाहिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews