67वीं जिला स्तरीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता शुरू
जोधपुर,67वीं जिला स्तरीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता शुरू।
67वीं जिला स्तरीय 17,19 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोला बेरा सूरसागर में शुरू हुआ।अंतरराष्ट्रीय पहलवान द्रोणाचार्य,समाज सेवी दाऊलाल भाटी के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी चंपालाल सोलंकी की अध्यक्षता एवं बाबूलाल दायमा जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य में हर्षोउल्लास से शुरू हुआ।
इसे भी पढ़िए – चाखू थाने के हैडकांस्टेबल की पानी के टांके में डूबने से मौत
इस प्रतियोगिता में जोधपुर शहर जिले के पहलवान भाग लेने को प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित हुए। दायमा ने प्रतियोगियों को खेलों के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। दाऊलाल भाटी ने खिलाड़ियों को खेलों के प्रति समर्पण का संदेश दिया। चंपालाल सोलंकी ने स्वागतीय उद्बोधन दिया। संस्था प्रधान ने विभागीय पदाधिकारीयों,प्रतियोगियों का आभार व्यक्त करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया। प्रतियोगिता स्थल पर राजेंद्र कलाल, बक्साराम,महेंद्र चौधरी,पीराराम, रामाराम,आबिद अली,सुशीला चौधरी, मनोहरलाल, शिवकरण,बनवारी कसंवा आदि कई शारीरिक शिक्षक प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए ttp://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews