613 संदिग्ध वाहन चैक किए, 31 का पर्चा बी भरा
पुलिस चैकिंग अभियान
जोधपुर,(डीडीन्यूज)।613 संदिग्ध वाहन चैक किए,31 का पर्चा बी भरा पुलिस आयुक्तालय की तरफ से सांयकालीन एवं रात्रिकालीन गश्त में संदिग्ध वाहनों की चैकिंग अभियान की कड़ी में 613 गाडिय़ों को चैक किया गया। 31संदिग्ध लोगों का पर्चा बी भरा गया।
इसे भी पढ़ें – मादक पदार्थ गांजा और अवैध शराब बरामद
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर जिला पूर्व एवं पश्चिम में 613 वाहनों को चैक करने के साथ राजकोप ऐप पर 130 लोगों का फोटो मिलान किया गया। 31 का पर्चा बी भरा गया।
इसी प्रकार शराब पीकर वाहन चलाने वाले 33 वाहन चालकों का 185 एमवीएक्ट के तहत,10 बंपर लगे वाहन, 09 काला शीशा लगे वाहन, 01 खतरनाक तरीके से, 06 डंपर के विरूद्ध, 01 रॉंग साइड वाहन एवं 19 अन्य एमवीएक्ट के तहत चालान तथा 60 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।