शेरगढ़ में अपराह्न 3 बजे तक 57.87 प्रतिशत मतदान

  • राज्य विधानसभा के लिए मतदान को उमड़े मतदाता
  • 3 बजे तक सर्वाधिक 57.87 प्रतिशत मतदान शेरगढ़ में
  • सबसे कम भोपालगफह में 48.79 प्रतिशत मतदान

जोधपुर,जिले में विधान सभा चुनाव में शनिवार को अपने प्रतिनिध चुनने के लिए मतदाता उत्साहित व जागरूक होकर वोट डाल रहे हैं। इस बार मतदान का समय सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक का है। मतदान केंद्रों में सुबह से ही चहल पहल दिखाई दी।

समय से साथ वोटों का प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है। युवाओं,महिलाओं यहां तक कि बुजुर्गों में मतदान के प्रति खास उत्साह देखने को मिल रहा है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 14 सेक्टर के बूथ में मतदाओं की कतार लग गई। इधर सेक्टर 20 के एजेंट स्कूल में भी लमभी लेने देखी गई।

पढ़ें पूरी कहानी यहां- आपसी विवाद पर जानलेवा हमला

सुबह 9 बजे तक फलोदी सबसे आगे था जबकि 11 बजे तक जिले के शेरगढ़ में आगे हो गया जो शाम 3 बजे तक भी मतदान प्रतिशत में आगे बना हुआ है। इसी प्रकार सबसे कम वोट प्रतिशत फलोदी और भोपासलगढ़ में एक जैसी गति से वोट पड़े। 9 बजे से 11 बजे के मध्य फलोदी में मतदान धीमा चला। 3 बजे तक मतदान बढ़कर भूआलगफह से आगे हो गया।

जिले के 10 विधान सभा क्षेत्रों में अपराह्न 3 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा
फलोदी 50.74 प्रतिशत,लोहावट 55.91 प्रतिशत,शेरगढ़ 57.87 प्रतिशत,ओसियां 45.89 प्रतिशत, भोपालगढ़ 48.79 प्रतिशत, सरदार पुरा 50.74 प्रतिशत,जोधपुर शहर 49.34 प्रतिशत, सूरसागर 51.73 प्रतिशत,लूनी में 52.55 प्रतिशत, बिलाड़ा 51.14 प्रतिशत मतदान हुआ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews