मनीषा पंवार के समर्थन में रातानाडा में बनी 500 किलो लापसी
- गायों को दी लापसी
- मनीषा पंवार के समर्थन में हुई ओबीसी प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक -अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ ने किया भव्य स्वागत
जोधपुर,मनीषा पंवार के समर्थन में रातानाडा में बनी 500 किलो लापसी। शहर से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पंवार के समर्थन में उन्हें विजयी होने की कामना को लेकर शनिवार को रातानाडा क्षेत्र में 500 किलो लापसी बनवाई गई। ओबीसी प्रकोष्ठ की बैठक में प्रत्याशी मनीषा पंवार को पूर्ण रूप से मत व समर्थन देने की पुरजोर मांग उठाई गई। जनसंपर्क के दौरान बंबा मोहल्ला में मनीषा पंवार को अनाज से तोलकर गरीबों में वितरित कराया गया।
यह भी पढ़ें – कर्मचारी हितों पर कुठाराघात नहीं होने देगी भाजपा-शेखावत
गायों के लिए बनवाई 500 किलो लापसी
रातानाडा क्षेत्र में स्थानीय युवाओं व व्यापारी संघ द्वारा प्रत्याशी मनीषा पंवार के जीत की कामना को लेकर 500 किलो लापसी बनवाई गई। सौ-सौ किलो की 5 कढाई में 500 किलो लापसी बनाकर गायों को खिलाई गई। कृष्ण मंदिर शिव दर्शन ग्रुप की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पार्षद ललित गहलोत, चेतन वैष्णव,संजय सिंह,पंकज सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पहुंचे जोधपुर,एयरपोर्ट पर किया स्वागत
ओबीसी प्रकोष्ठ की बैठक में दिखी एकता
ओबीसी प्रकोष्ठ की बैठक शनिवार को सरदारपुरा स्थित कार्यालय में हुई। इसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए ओबीसी समाज बंधुओं ने मनीषा पंवार को इस चुनाव में भारी मतों से विजयी दिलाने की पुरजोर मांग की। सभी ने एक स्वर में अबकी बार ओबी सी सरकार,अबकी बार मनीषा पंवार जैसे जयकारे से माहौल गुंजायमान कर दिया। इस दौरान नरेंद्र शर्मा,पाली जिला राव,रामाराम भाटी,हस्तीमल चावडा,भगवानाराम,दिलीप परिहार, श्रवण गोस्वामी,पदम सिंह रतनू,सोम राज विश्नोई,जुगल भाटी,राकेश चौधरी,भंवरलाल प्रजापत सहित ओबीसी मंच से जुड़े पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – ट्रांसपोर्ट गोदाम में लगी भीषण आग,मची अफरातफरी
अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ ने किया स्वागत
अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ द्वारा रातानाडा क्षेत्र में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रजापति समाज ने मनीषा पंवार का फूल-माला,साफा व शॉल ओढाकर भव्य अभिनंदन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रजापति समाज की महिलाएं,पुरुष व युवावर्ग मौजूद था। गुर्जर समाज की महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल द्वारा भी मनीषा पंवार का जोरदार स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें – जांच के लिए एसआईटी का गठन एसीपी व दो थानाधिकारी मिलकर करेंगे जांच
मनीषा पंवार को तौला अनाज से
उदयमंदिर बंबा मोहल्ला क्षेत्र में मनीषा पंवार को 70 किलो अनाज से तौला गया। जनसंपर्क के दौरान पहुंची मनीषा पंवार का क्षेत्रवासियों ने भव्य पुष्प वर्षा के साथ भावभीना स्वागत किया। दस टूटियों की गली,हनुमान भाखरी,कुचामन हाउस,जैन भवन, माताजी का मंदिर,हाथीराम का ओडा, रामदेवरा चौक सहित आस-पास के क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क करने के दौरान मनीषा पंवार का जगह-जगह अभिनंदन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – सुमेर पब्लिक लाइब्रेरी में संगोष्ठी एवं परिचर्चा आयोजित
महिलाओं ने मनीषा का पलक-पाँवड़े बिछा कर किया स्वागत
मनीषा पंवार के गोल बिल्डिंग महादेव मंदिर,रामबाडी,जालोरी गेट,बख्तावर मलजी का बाग,सरदारपुरा ए व बी रोड,चिल्डन पार्क सहित आस-पास के क्षेत्र में जनसंपर्क करने के दौरान महिलाओं व युवतियों में खास उत्साह दिखा। क्षेत्रवासियों ने यहां मनीषा पंवार का कुंकुम तिलक से लेकर पुष्पवर्षा,चुनडी ओढाकर अपणायत के साथ स्वागत किया। इस दौरान प्रकाश जैन,सुरेश शर्मा,कुलवंत खन्ना सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews