5-trains-will-run-on-diverted-route

5 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

जोधपुर,पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल मंडल के उधना स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

मार्ग परिवर्तित ट्रेन

1- गाडी संख्या 17624, श्रीगंगानगर-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस जो 4 मार्च को श्रीगंगानगर से रवाना हुई,वह परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़ जंक्शन,अजमेर, चित्तौड़गढ़,रतलाम,भोपाल,खंडवा एवं भुसावल संचालित की जायेगी।

2-गाड़ी संख्या 16312,कोचुवेल- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस जो 4 मार्च को कोचुवेली से रवाना हुई,वह परिवर्तित मार्ग वाया बड़ौदरा,गोधरा, रतलाम,चित्तौड़गढ़,चंदेरिया,अजमेर, मारवाड़ जंक्शन एवं जोधपुर संचालित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- जोधपुर-साबरमती रेल मार्ग पर रद्द ट्रेनें आज से बहाल

3-गाड़ी संख्या 22663, चेन्नई सेंट्रल- जोधपुर एक्सप्रेस जो 4 मार्च को चेन्नई सेंट्रल से रवाना हुई,वह परिवर्तित मार्ग वाया नागपुर,इटारसी, भोपाल,नागदा,रतलाम,चित्तौड़गढ़, अजमेर,मारवाड़ जंक्शन एवं जोधपुर संचालित की जाएगी।

4-गाड़ी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस जो 5 मार्च को पुणे से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया मनमाड,खंडवा,इटारसी, भोपाल,रतलाम,चित्तौड़गढ़,अजमेर, मारवाड़ जंक्शन एवं भगत की कोठी संचालित की जाएगी।

5-गाड़ी संख्या 07053,काचीगुड़ा- बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस जो 4 मार्च को काचीगुड़ा से रवाना हुई,वह परिवर्तित मार्ग वाया अकोला,खंडवा, इटारसी,भोपाल,संत हिरदाराम नगर, रतलाम,चित्तौड़गढ़,चंदेरिया,अजमेर, मारवाड़ जंक्शन,जोधपुर एवं बीकानेर संचालित की जाएगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं परिवर्तित मार्ग पर अजमेर, बिजयनगर एवं भीलवाड़ा स्टेशन पर ठहराव करेंगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews