5 ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव

जोधपुर(डीडीन्यूज),5 ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05 ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार इन ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है।

1.गाडी संख्या 16534, बैगलुरू-भगत की कोठी एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन जो 07 सितंबर से बैगलुरू से प्रस्थान करेगी वह महेसाना स्टेशन पर 06.50 बजे आगमन व 06.52 बजे प्रस्थान करेगी।

2.गाडी संख्या 16533, भगत की कोठी-बैगलुरू एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन जो 10 सितंबर से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह महेसाना स्टेशन पर 12.22 बजे आगमन व 12.24 बजे प्रस्थान करेगी।

3.गाडी संख्या 16312, तिरूवनंतपुरम-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन जो 06 सितंबर से तिरूवनंतपुरम से प्रस्थान करेगी वह महेसाना स्टेशन पर 08.38 बजे आगमन व 08.40 बजे प्रस्थान करेगी।

जोधपुर-कामाख्या ट्रेन का सौनेली स्टेशन पर ठहराव

4.गाडी संख्या 16311,श्रीगंगानगर- तिरूवनंतपुरम एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन जो 09 सितंबर से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह महेसाना स्टेशन पर 05.45 बजे आगमन व 05.47 बजे प्रस्थान करेगी।

5.गाडी संख्या 22915,बान्द्रा टर्मिनस-हिसार सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन जो 08 सितंबर से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह सिद्धपुर स्टेशन पर 21.23 बजे आगमन व 21.25 बजे प्रस्थान करेगी।