सेवानिवृत विंग कमांडर से केवाइसी अपडेट के नाम पर 5 लाख की ठगी
- शातिर ने खाते से उड़ाई रकम
- पुलिस का रकम फ्रिज करवाने का प्रयास
जोधपुर, रातानाडा स्थित एयरपोर्ट एरिया में रहने वाले सेवानिवृत विंग कमांडर को किसी शातिर ने सिम अपडेट के नाम पर उनके खाते से पांच लाख की रकम उड़ा ली। हालांकि वे हाथोंहाथ पुलिस के पास पहुंच गए और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद लेकर रकम को फ्रिज करवाने का प्रयास किया है। शनिवारीय अवकाश होने पर अब इसमें सोमवार को अग्रिम अनुसंधान हो सकेगा। घटना शुक्रवार को हुई थी।
एयरपोर्ट थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि डिफेंस रोड एयरपोर्ट इलाके में रहने वाले सेवानिवृत विंग कमाण्डर राजन जयसिंघानी पुत्र अतुरजय सिंघानी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उनके पास में शुक्रवार को किसी शख्स का फोन आया और सिम के जल्द ही ब्लॉक करने की बात की। इसके लिए केवाइसी अपडेट करवाने को कहा।
शातिर के झांसे में आए रिटायर्ड विंग कमाण्डर ने उसे जानकारी देनी आरंभ कर दी। तब शातिर ने नेटबैंकिंग के लिए पहले खाते में दस रूपए डाले और बाद में अलग-अलग किश्तों में पांच लाख के लगभग रकम साफ कर दी। रकम निकलने का पता लगते ही वे एयरपोर्ट थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया। थानाधिकारी खदाव ने बताया कि खाता फ्रिज करवाने के लिए तत्काल कदम उठाए गए हैं। साइबर एक्सपर्ट की मदद ली गई। मगर आज शनिवार का बैंक होलीडे होने पर रकम फ्रिज होने की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews