5 दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह 21 से

नवीनीकरण के बाद पहले होगा टाउन हॉल में राष्ट्रीय नाटकों का मंचन

जोधपुर,5 दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह 21 से। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी,जोधपुर व उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज द्वारा पांच दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय नाट्य समारोह का शुभराम्भ 21 सितम्बर से आधुनिक तकनीक से सुसज्जित नवीनीकृत जय नारायण व्यास स्मृति भवन(टाउन हाॅल) में सायं 7.15 बजे से होगा। अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि जय नारायण व्यास स्मृति भवन टाउन हाॅल के नवीनीकरण के पश्चात प्रथम बार आधुनिकतम लाईट व साउण्ड के साथ वातानुकूलित हाॅल में पांच राष्ट्रीय स्तर के नाटकों का मंचन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें – पैदल राहगीर से 22 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद

21 सितम्बर को परम्परा नाट्य समिति,जयपुर का नाटक ‘अग्नि परीक्षा’ दिलीप भट्ट के निर्देशन में,22 सितम्बर को लिविग थियेटर,नई दिल्ली से श्री शेख खैरूद्दीन के निर्देशन में नाटक ‘इंकलाब शहीदों के नाम’,23 सितम्बर को राग संस्थापटना रणधीर कुमार के निर्देशन में ‘नाटक आधी रोटी पूरा चाँद’, 24 सितम्बर को अपस्टेज आर्ट ग्रुप नई दिल्ली रोहित त्रिपाठी निर्देशित नाटक ‘अशोक सम्राट’ व 25 सितम्बर को रूपवाणी संस्था वाराणसी का व्योमेश शुक्ला के निर्देशन में ‘राम की शक्ति पूजा’ नाटक का मंचन किया जायेगा। अकादमी सचिव एलएन बेरवा ने बताया कि प्रतिदिन सायंकाल 7.15 बजे मंचित होने वाले इन नाटकों में प्रवेश निःशुल्क होगा लेकिन 10 वर्ष तक के बच्चों को प्रेक्षागृह प्रवेश नही दिया जायेगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews