5 दिवसीय हथकरघा उद्यमिता कार्यक्रम संपन्न

भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),5 दिवसीय हथकरघा उद्यमिता कार्यक्रम संपन्न। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान (IIHT),जोधपुर द्वारा हथकरघा एवं वस्त्र क्षेत्र में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 15 से 19 दिसंबर तक पांच दिवसीय “हथकरघा उद्यमिता कार्यक्रम” आयोजीत किया गया। जो आज संपन्न हो गया।

समापन कार्यक्रम में डॉ चेतराम मीना ,अस्सिटेंट प्रोफेसर निफ्ट मुख्य अतिथि रहे। प्रोफेसर मीना ने सभी 20 बुनकरों को हथकरघा क्षेत्र में व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की ! संस्थान निदेशक डॉ शिवज्ञानम केजे ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से क्षेत्र के चयनित 20 हथकरघा बुनकरों एवं पारंपरिक हथकरघा वस्त्र क्षेत्र में नया व्यवसाय प्रारंभ करने के इच्छुक प्रतिभागियों के लिए डिज़ाइन,डिजिटल मार्केटिंग,सॉफ्ट स्किल आदि पर जानकारी दी।

सुशासन का मूल्यांकन जमीनी स्तर पर सेवा वितरण से होना चाहिए- रचना शाह

कार्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक हथकरघा क्षेत्र को आधुनिक व्यावसायिक कौशल एवं नवाचार से जोड़ते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को साकार करना है। संचालन भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के मनीष माथुर (वरिष्ठ प्रवक्ता) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन छितरमल ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्थान के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।