5 जून से 18 ट्रिप परिवर्तित मार्ग से चलेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस

  • फिरोजपुर मंडल पर तकनीकी कार्य से ट्रेन का बदलेगा मार्ग

जोधपुर(डीडीन्यूज),5 जून से 18 ट्रिप परिवर्तित मार्ग से चलेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस।उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सनेहवाल- अमृतसर रेलखंड के जंडियाला स्टेशन पर तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण भगत की कोठी- जम्मूतवी-भगत की कोठी ट्रेन 5 जून से 18 ट्रिप परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 19225/19226,भगत की कोठी- जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 5 से 22 जून तक कुल 18 ट्रिप परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।

दादर-बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन का 18 से पालघर स्टेशन पर ठहराव

इसके तहत ट्रेन आवागमन में अपने निर्धारित मार्ग जालंधर शहर- अमृतसर-पठानकोट की जगह जालंधर शहर-मुकेरिया-पठानकोट के परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। इस कारण ट्रेन उपरोक्त अवधि में ब्यास,अमृतसर,वेरका,बटाला, धारीवाल व गुरदासपुर स्टेशनों पर ठहराव नही करेगी।