5 से 7 फरवरी तक ग्राम पंचायत पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर लगेंगे
- ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 3-3 दिवसीय शिविर लगेंगे
- एग्रीस्टैक योजना से किसानों को मिलेगी विशिष्ट फॉर्मर आईडी
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। 5 से 7 फरवरी तक ग्राम पंचायत पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर लगेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के किसानों के हित एवं कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा गत 13 दिसंबर को अजमेर में आयोजित किसान सम्मेलन में एग्रीस्टैक योजना में फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट अंतर्गत किसानों के फॉर्मर आईडी बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया था। इसी क्रम में कृषि विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत जोधपुर जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर चरणबद्ध शिविरों के माध्यम से आगामी 05 फरवरी से 31 मार्च फार्मर्स रजिस्ट्री शिविर लगाए जाएंगे।
इसे भी पढ़िए – सभी कार्य ई-फाइल के माध्यम से संपादित करें-कलक्टर
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल के अनुसार भारत सरकार के कृषि विभाग द्वारा संचालित एग्रीस्टेक योजनांतर्गत जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर लगाए जाएंगे।
शिविरों के सफल संपादन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के सम्पादन के लिए जिला स्तर पर अपर जिला कलक्टर एवं प्रभारी अधिकारी(भूअ) कार्यालय हाजा सुरेंद्र सिंह पुरोहित को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।उपखंड परिक्षेत्र में स्थित समस्त ग्राम पंचायतां में फॉमर्स रजिस्ट्री शिविरों के प्रस्तावित कार्यक्रमों के कुशलता पूर्वक संपादन के लिए सम्बन्धित उपखंड अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
शिविरों में बनेगी किसानों की विशिष्ट फॉर्मर आईडी
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में किसानों के विशिष्ट फॉर्मर आईडी बनाई जायेगी,यह विशिष्ट फॉर्मर आईडी 11 अंको की होगी। इस आईडी को बनवाने के लिये आधार कार्ड,जमाबंदी,मोबाईल नम्बर की आवश्यकता होगी। भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक आसान पहुंच करने, पीएम किसान/सीएम किसान सम्मान निधि योजना तथा कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त आईडी आवश्यक होगी।
5 से 7 फरवरी तक यहां होंगे शिविर
जिला कलक्टर अग्रवाल ने बताया कि 5 फरवरी से 7 फरवरी तक जोधपुर की ओसियां तहसील की ग्राम पंचायत पंडितजी की ढाणी, तहसील भोपालगढ़ की ग्राम पंचायत झालामलिया,तहसील कुड़ी भगतासनी की ग्राम पंचायत सांगरिया,तहसील तिंवरी की ग्राम पंचायत राजासनी,तहसील झंवर की ग्राम पंचायत बोरानाडा, तहसील लूणी की ग्राम पंचायत सर,तहसील बिलाड़ा की ग्राम पंचायत पिचियाक, तहसील पीपाड़ शहर की ग्राम पंचायत मलार,तहसील शेरगढ़ की ग्राम पंचायत रामगढ़,तहसील जोधपुर की ग्राम पंचायत बिसलपुर व ग्राम पंचायत महादेव नगर उन्देड़ा, तहसील बालेसर की ग्राम पंचायत बावरली,तहसील बावड़ी की ग्राम पंचायत खेड़ापा में यह शिविर आयोजित किये जाएंगे।
बेल आइकन को दबा कर सब्सक्राइब कीजिए