48 वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

  • जोधपुर रेलवे स्टेडियम पर डीआरएम ने किया उद्घाटन
  • दस क्षेत्रीय रेलों के 200 खिलाड़ी ले रहे भाग
  • तीन महिला कबड्डी टीमें भी हैं शामिल

जोधपुर(डीडीन्यूज),48 वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कबड्डी प्रतियोगिता शुरू। तीन दिवसीय अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कबड्डी प्रतियोगिता शुक्रवार से यहां रेलवे स्टेडियम पर प्रारंभ हुई। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने इसका उद्घाटन किया।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) नीतीश कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल आरपीएफ की मेजबानी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की 10 क्षेत्रीय रेलों की कुल ग्यारह टीमें भाग ले रही हैं जिसमें तीन महिला टीमें भी शामिल हैं।

मार्च पास्ट की सलामी,ध्वजारोहण और मीट ओपन की घोषणा करने के बाद डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने विभिन्न क्षेत्रीय रेलों से आए खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल से हमें न केवल दृढ़ता,समर्पण और कड़ी मेहनत का गुण सीखते हैं अपितु यह टीम वर्क और कौशल भी निखारता है। उन्होंने कहा सभी खिलाड़ी खेल भावना से प्रेरित होकर एक दूसरे के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए अपनी टीम व क्षेत्रीय रेलवे का नाम गौरवांवित करें। उन्होंने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।

प्रारंभ में उन्होंने प्रतियोगिता की ज्यूरी,टीम मैनेजर व आयोजन कमेटी से परिचय प्राप्त किया व खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) नीतीश कुमार शर्मा ने डीआरएम को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए आगन्तुकों का स्वागत किया। मंच संचालन इंस्पेक्टर कविता ने किया।

मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री डॉ गौतम टेटवाल शनिवार को जोधपुर आयेंगे

ये अधिकारी थे उपस्थित
इस अवसर पर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस आर बुनकर,रेलवे मजिस्ट्रेट परिणय जोशी,नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी राजकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) मनोहर सिंह, रेलवे कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मनोज कुमार परिहार,महेंद्र व्यास व एनजे सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये टीमें ले रहीं भाग
प्रतियोगिता में रेलवे सुरक्षा विशेष बल, उत्तर पश्चिम रेलवे,पश्चिम रेलवे, दक्षिण रेलवे,दक्षिण पश्चिम रेलवे, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे,उत्तर पूर्वी रेलवे,उत्तर मध्य रेलवे,पूर्व मध्य रेलवे,मध्य रेलवे व उत्तर रेलवे की कबड्डी टीमें भाग ले रही हैं।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026