• टैंकर मालिक की मिली भगत की आशंका
  • वारदात को जोधपुर में देना बताया अंजाम
  • बिना नंबर प्राथमिकी भेजी नागौर

जोधपुर, हरियाणा से गुजरात के लिए भेजा गया मूंगफली तेल से भरे एक टैंकर से 32 लाख का तेल चोरी हो गया। टैंकर मालिक की सोची समझी साजिश के तहत इस टैंकर का जोधपुर के धवा गांव के समीप एक्सीडेंट होना बता दिया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और कोई आलामात नजर नहीं आए। चूंकि घटनाक्रम नागौर के रोल थाना क्षेत्र से शुरू हुआ तब पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज करते हुए उसे वहां भेजा है। घटना में बड़ा झोल नजर आता है। हालांकि झंवर पुलिस की तरफ से आरंभिक तौर पर कार्रवाई कर ली गई। झंवर थानाधिकारी परेमश्वरी ने बताया कि मामले को लेकर नागौर जिले के रोल थानान्तर्गत मीरानगर निवासी जगदीश मंत्री पुत्र राजकुमार मंत्री की तरफ से रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने इसकी जीरो नंबरी एफआईआर काट कर नागौर के रोल पुलिस थाने भिजवाई है। घटनाक्रम के अनुसार बताया गया कि हरियाणा से एक टैँकर में 47 टन मूंगफली का तेल भरवाया गया था। जो गुजरात जाना था। यह टैंकर रोल के अन्तर्गत आने वाले तीन नाकों से गुजरा था। तब वहां पर नाप तोल के बाद दो जगहों पर तो सही पाया गया। मगर तीसरे टोल से इसका वजन कम हो गया। इस बीच उसे लाने वाले चालक के अनुसार टैँकर मालिक ने उसे रोल के तीसरे टोल से कुछ पहले रास्ते में उतार दिया था और दो तीन घंटे बाद लौटा था। फिर उसे समझाया कि इस टैंकर को जोधपुर के धवा के पास ले जाकर पलटी खिला देना। ताकि तेल गिरने का बताया जा सके। 2 फरवरी की रात को सोची समझी साजिश के तहत इस टैंकर को धवा के पास में पलटी खिला दिया गया। थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि धवा के पास में ऐसी कोई घटना की जानकारी उन तक नहीं पहुंची थी। कंपनी प्रतिनिधियों को टैंकर मेें माल कम होने पर वे जोधपुर पहुंचे और घटना से अवगत कराने के साथ मौका तस्दीक की गई। पता लगा कि जिस स्थान पर टैँकर पलटी खाना बताया गया वहां तो तेल गिरने के ऐसे आलामात नहीं है। तब झंवर थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई। मगर मामला चूंकि नागौर के रोल थाना क्षेत्र से शुरू होने पर बिना नंबरी एफआईआर को वहां भेजा गया। टैंकर से 32 लाख का मूगफली ऑयल चोरी होने की रिपोर्ट हुई है। अब इस बारे में रोल पुलिस की तरफ से जांच की जाएगी।