पशु आहार दुकान से 45 बोरी कपास चोरी

सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा

जोधपुर,पशु आहार दुकान से 45 बोरी कपास चोरी। निकववर्ती जाजीवाल धांधला बनाड़ में एक पशु आहार दुकान के रात को अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र वहां से 45 बोरी कपास चोरी कर ले गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया गया। पुलिस अब किसी गाड़ी के निशान के आधार पर पता लगाने का प्रयास कर रही है। कपास की अनुमानित कीमत लाखों रुपए बताई गई है।

यह भी पढ़ें – भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत को 77216 वोट की बड़त

बनाड़ पुलिस ने बताया कि जाजीवाल धांधल बनाड़ निवासी गणपतराम पुत्र बिरमराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमेें बताया कि गांव में जाखड़ पशु आहार नाम से दुकान है। 2-3 जून की रात को अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर के ताले तोड़ कर अंदर प्रवेश करने के साथ वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। फिर किसी गाड़ी में 45 बोरी कपास चोरी कर ले गए। इस कपास की कीमत अनुमानित तौर पर लाखों रुपए बताई गई है। बनाड़ पुलिस ने मौका स्थल का जायजा लिया और अब चोरों का पता लगाने का प्रयास जारी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews