42 वी जिला स्तरीय जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न

जोधपुर,42 वी जिला स्तरीय जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न।सांगरिया के खेल मैदान में रविवार को 42वीं जिला स्तरीय जूनियर बालक व बालिका सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला सॉफ्टबॉल संघ से मान्यता प्राप्त बालक वर्ग में आठ व बालिका वर्ग में चार टीमों ने हिस्सा लिया।बालक वर्ग में बीआरसी क्लब विजेता एवं एस सीएम स्पोर्ट्स क्लब उप विजेता रही।

यह भी पढ़ें – तीन साल की मासूम से दरिदंगी,होंठ और पीठ छील गई खून देख पता लगा दरिदंगी का आरोपी गिरफ्तार

इसी प्रकार बालिका वर्ग में डीजीआई क्लब विजेता एवं फ़ौजी क्लब उप विजेता रही। प्रतियोगिता में बेस्ट पिचर कुलदीप, बेस्ट कैचर सौरभ और बेस्ट हीटर सुरजीत रहे। इनमे से चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 से 23 अगस्त तक सांगरिया खेल मैदान पर किया जायेगा।जिला स्पोर्ट कॉउन्सिल के परिवक्षिक विष्णु परिहार की देख रेख में जिला जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

जिला सॉफ्टबॉल संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश चौधरी,सचिव यामिनी शर्मा,कोषाध्यक्ष रोहिताश शर्मा, उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत मिश्र, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित व ज्योति कुमार चौधरी ने विजेता, उपविजेता टीम व रेफरी,स्कोरर को ट्रॉफी देकर समानित किया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सॉफ्टबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश,कुलदीप चौधरी,दशरथ देव, कैलाश,सुरेंद्र सबरवाल का सहरानीय योगदान रहा।