40 हजार का फरार कुख्यात इनामी तस्कर गिरफ्तार

-तीन अलग-अलग जिलों में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामलों में आठ साल से चल रहा था फरार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),40 हजार का फरार कुख्यात इनामी तस्कर गिरफ्तार। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा गठित रेंज स्तरीय स्पेशल टीम ने भोजासर थाना क्षेत्र में 40 हजार के फरार कुख्यात इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह तीन अलग-अलग जिलों में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामलों में आठ साल से फरार चल रहा था।

आईजी राजेश मीना ने बताया कि छितरबेरा थाना भोजासर निवासी मालाराम पुत्र हड़मानराम विश्नोई को रेंज स्तरीय स्पेशल टीम ने भोजासर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मालाराम आले दर्जे का डोडा पोस्त तस्कर है। जिसके विरुद्ध वर्ष 2011 में थाना भवानीमंडी जिला झालावाड़, वर्ष 2017 में थाना मसूदा जिला अजमेर एवं वर्ष 2017 में थाना बालेसर जोधपुर ग्रामीण में डोडा- पोस्त तस्करी के प्रकरण दर्ज हुए। उपरोक्त प्रकरणों में जमानत होते ही मालाराम पुन: डोडा पोस्त की तस्करी करने लग गया।

धूप निकलने के बावजूद शीत लहर से ठिठुरे लोग

वर्ष 2018 में मालाराम का 22 क्ंिवटल डोडा पोस्त से भरा ट्रक बालेसर में पकड़ा गया। जिसमें वर्ष 2018 से मालाराम फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की हुई है। वर्ष 2019 में मालाराम का एक और ट्रक पुलिस थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ़ में पकड़ा गया। जिसमें मालाराम फरार चल रहा है एवं पांच हजार रुपए का इनाम घोषित है। वहीं वर्ष 2021 में डोडा पोस्त से भरी एसयूवी गाड़ी पुलिस थाना सदर जिला चितौडग़ढ़ में पकड़ी गयी। इस प्रकरण में भी मालाराम फरार चल रहा है तथा दस हजार रुपए का इनाम घोषित है।

इस तरह आया पकड़ में
कुख्यात तस्कर मालाराम ने फरारी के दौरान मेवाड़ क्षेत्र में रहकर अपना काला कारोबार जारी रखा। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए छद्म नाम से विभिन्न स्थानों पर रहा। मालाराम के हाल ही में नववर्ष पर अपने गांव आने की सूचना रेंज स्तरीय विशेष टीम के कांस्टेबल किशोर दुक्तावा को प्राप्त हुई। महानिरीक्षक राजेश मीणा के निर्देशन में एसआई देवाराम के नेतृृत्व में टीम ने रेकी करना प्रारम्भ किया। कांस्टेबल किशोर दुक्तावा एवं सेठाराम ने कई दिनों तक फलोदी क्षेत्र में गोपनीय रूप से रेकी कर मालाराम के छुपने के संभावित ठिकानों का पता लगाया। आज अल सुबह गोपनीय सूचना के आधार पर रेंज स्पेशल टीम एवं थाना भोजासर के जाब्ता द्वारा मालाराम के घर से दूर एक फार्म हाउस का कॉर्डन कर दस्तयाब करने में सफलता अर्जित की।