Doordrishti News Logo

तलवार व लोहे के पाइप से हमला करने के 4 आरोपी गिरफ्तार

जेल भेजा

जोधपुर,शहर की नागौरी गेट पुलिस ने सेवा सदन स्कूल के पास एक परिवार पर हमला करने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धारदार हथियार साथ लेकर आए इन हमलावरों ने घर में तेजाब का छिडक़ाव कर बाइक व कूलर तक को क्षतिग्रस्त कर दिया था। थानाधिकारी शेषकरण ने बताया कि गत 5 जून को सुनीता ने बताया कि उनके मोहल्ले के 15 जनों ने उनके घर पर हमला किया।

ये भी पढ़ें- तेल टैंकर और क्रेटा कार में आमने सामने भिड़ंत,चार की मौत

पूरी घटना सीसी टीवी में भी रिकॉर्ड है। मामले में सहायक उपनिरीक्षक मनोहरलाल के नेतृत्व में पुलिस ने टीम गठित की गई। इसके बाद पुलिस ने रामबाग कागा कॉलोनी निवासी रोहित पुत्र राजेश वाल्मिकी, करण कंडारा पुत्र दिनेश,गडीसर पोल मजदूर बाग जिला जैसलमेर हाल रामबाग कागा कॉलोनी अमन पुत्र हीरालाल और नया नगर भदवासिया निवासी रितीक पुत्र सुनील आदिवाल को गिरफ्तार किया। इनसे पुलिस को लोहे के पाइप, तलवार व आई-20 गाड़ी व मोटरसाइकिल बरामद की।
पुलिस ने शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews