बीएसएफ जोधपुर के 385 नव आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ
सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल में हुआ दीक्षांत समारोह
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बीएसएफ जोधपुर के 385 नव आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ। सहायक प्रशिक्षण केन्द्र,सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर में नव आरक्षकों के बैच संख्या 262, 263,की दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया,जिसमें कुल 385 नव आरक्षकों ने भारतीय संविधान के प्रति कर्त्तव्यनिष्ठ होकर देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने की शपथ ली व स्वंय को देश के लिए समर्पित किया।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि अनीश प्रसाद भारतीय पुलिस सेवा महानिरीक्षक आईसीटी (आईजी- आईसीटी) सूचना और संचार प्रौद्योगिकी निदेशालय बल मुख्यालय,सीमा सुरक्षा बल,जिन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया तथा परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने नव-आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल में शामिल होकर आपने चुनौतियों से लड़ने का साहसिक निर्णय लिया है। आप निष्ठा और ईमानदारी से सौंपे गये कार्यों को पूरा करते हुए,आम नागरिक के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार कर मानव अधिकारों का सर्वोच्च सम्मान और बल की गरिमा को सदा अक्षुण बनाए रखेंगे।
उन्होंने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गत वर्ष मई माह में चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर में सीमा सुरक्षा बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसमे हमने पाकिस्तान के हमलों का माकूल जवाब दिया तथा आतकंवादी ठिकानों को नष्ट करते हुए पाकिस्तानी चौकियों पर सटीक हमलों को अंजाम दिया। ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ ने पाकिस्तान प्रायोजित पहलगाम आंतकी हमले का प्रतिशोध लेते हुए दुश्मन की 118 से अधिक चौकियो को ध्वस्त तथा उसकी पूरी निगराणी प्रणाली को नष्ट कर दिया।
समादेष्टा सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल जोधपुर(राजस्थान) अजय कुमार शुक्ला ने उद्बोधन में बताया कि इन नव-आरक्षकों को 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान,शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, शस्त्र संचालन,युद्ध कौशल,सीमा सुरक्षा एवं निगरानी,आपदा प्रबंधन, साईबर सुरक्षा,विधि,योग,मानव व्यवहार व मानवाधिकार इत्यादि विषयों में प्रशिक्षित किया गया है। इनके व्यक्तित्व को उभारने व संवारने के लिए, प्रशिक्षकों ने, प्रत्येक नवआरक्षक पर कड़ी मेहनत की है। हम आपको भरोसा दिलाना चाहते है कि इन कर्मठ,अनुशासित और ईमानदार सीमा प्रहरियों के हाथों में हमारे देश कि सीमायें सदैव सुरक्षित है रहेगी।
समारोह में मुख्य अतिथि ने भव्य परेड के लिए सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के महानिरीक्षक एमएल गर्ग व सभी ट्रेनिंग टीम को बधाई दी और सभी नव-आरक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।नवआरक्षकों के माता पिता व अभिभावक भी परेड में शामिल हुऐ व अपने बेटों के तन पर सीमा सुरक्षा बल की वर्दी देख कर सभी माता पिता एवं परिजन गौरान्वित हो गए।
रामकृष्ण सेवाश्रम में मनाई स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती
प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ठ प्रर्दशन के लिए बैच संख्या 262 के नव आरक्षक हृदयनंद बारिक,बैच संख्या 263 के नव-आरक्षक हिमांशु,को अपने-अपने बैच में ओवर ऑल प्रथम स्थान हासिल करने पर स्वर्ण पदक से अलंकृत किया गया। बैच संख्या 262 के नव-आरक्षक बिकाश मेहर ने भव्य परेड का नेतृत्व किया व बेस्ट इन ड्रिल का पदक प्राप्त किया।
दीक्षांत परेड समारोह के उपरांत सहायक प्रशिक्षण केन्द्र,सीमा सुरक्षा बल,जोधपुर के प्रशिक्षाणार्थियो द्वारा थार वारियर, शरीरिक कला, योगा एलांइस सोसाइटी द्वारा आर्टिस्टिक योगा ओर इंडिगों पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गए नृत्य से दर्शक मंन्त्रमुग्ध हो गये। इस अवसर पर सभी अतिथियों व अभिवावकों के लिए भव्य प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें हथियारों, फोटो गैलरी व प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न मॉडल जैसे आइईडी और रोड ब्लॉक आदि भी प्रदर्शित किए गये।
