Doordrishti News Logo

एनसीबी की कार्यवाही

जोधपुर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और अजमेर की टीम ने मिलकर शुक्रवार को प्रतापगढ़ से बस में लाई जा रही 378 ग्राम हेरोइन को बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह हेरोइन जालोर सांचोर में सप्लाई की जानी थी।

एनसीबी दोनों अभियुक्तों से गहन पड़ताल कर रही है। एनसीबी के क्षेत्रिय निदेशक उदयदान चारण ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि पंजाब पांसंग नंबर की एक निजी बस में दो शख्स हेरोइन ला रहे है। इस पर स्थानीय टीम के साथ अजमेर की टीम ने प्रतापगढ़ से लाई गई 378 ग्राम हेरोइन को जोन में पकड़ा।

Click here to get 👆

बस में दो लोगों प्रतापगढ़ के गोदाला निवासी मोहम्मद पुत्र इस्हाक और बिलाल अजमेरी पुत्र साबिर अजमेरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि ये लोग इस हेरोइन को राजस्थान के जालोर सांचोर में सप्लाई करने वाले थे।

क्षेत्रिय निदेशक चारण के अनुसार मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए एनसीबी बड़े स्तर पर ऐसे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। अभियुक्तों को और भी जानकारी मिलने की उम्मीद है।

>>> आईसीआईसीआई फाउण्डेशन द्वारा एम्बुलेंस भेंट

Related posts: