शहर की तीन बैंकों में जमा करेंसी में सौ के 37 नोट जाली मिले

आरबीआई की तरफ से नोडल थाना सरदारपुरा में केस दर्ज

जोधपुर, शहर में भारतीय जाली मुद्राएं प्रचलन में हैं। आरबीआई ने अपने परीक्षण में ऐसे जाली नोटों का पता लगाकर अब नोडल थाना सरदारपुरा में केस दर्ज करवाया है। सौ सौ के 37 जाली नोट नकली सामने आए हैं। आरबीआई के प्रबंधक जयपुर की तरफ से यह मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने इसमें अब अनुसंधान आरंभ किया है।

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक नवदीप सिंह पुढिर की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि गत वर्ष जुलाई से अक्टूबर के बीच जोधपुर में एसबीआई, बैक ऑफ बड़ौदा और पीएनबी शाखा में किसी शख्स द्वारा जाली नोट जमा करवाए गए। आरबीआई ने नोट का परीक्षण किया तो पता लगा कि सौ सौ के 37 नोट जाली पाए गए। एसबीआई में 15, बैंक ऑफ बड़ौदा में 12 और पीएनबी शाखा में 10 नोट जाली जमा करवा गए। थानाधिकारी ने बताया कि इस बारे में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews