जोधपुर, शहर की चौपासनी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से जमा हुए 37 सौ के जाली मिले हैं। जो जयपुर पहुंचने पर पता लगा। इस पर आरबीआई प्रबंधक जयपुर की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। जोधपुर का सरदारपुरा थाना नोडल थाना होने पर केस को जोधपुर ट्रांसफर किया गया है। दो तीन महिने पहले भी एक केस दर्ज हुआ था।

सरदारपुरा थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि जयपुर में आरबीआई के प्रबंधक जगदीश चंद्र की तरफ से यह रिपोर्ट भेजी गई। इस पर नोडल थाना होने पर केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार चौपासनी रोड की पंजाब नेशनल बैंक में किसी शख्स द्वारा सौ सौ के 37 जाली नोट जमा किए गए है। नोटों की गणना जयपुर में होने और पड़ताल में यह जाली प्रतीत हुए। बता दें कि कुछ समय पहले भी सरदारपुरा थाने में जाली नोट जमा होने संबंधी केस दर्ज हुआ था।

ये भी पढें – डाॅ.जमील काज़मी बने मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के नए वाइस चांसलर

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews