जोधपुर, मिलिट्री स्टेशन में कार्यरत आर्मीमैन के नाबालिग बेटे से ऑनलाइन ठगी किए जाने का मामला सामने आया। शातिर ने ऑनलाइन उससे 35 हजार की ठगी कर ली। मामला कुछ रोज पहले का बताया जाता है। शातिर की तरफ से अब रूपए नहीं लौटाने पर रातानाडा थाने में इसकी प्राथमिकी दी गई है। नाबालिग पढ़ाई करता है और संभवत: किसी ऐप को लेकर ऑनलाइन सर्च किया था। शातिर ने मदद के नाम पर यह ठगी की है।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि मिलिट्री स्टेशन पर कार्यरत एक आर्मीमैन की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसके नाबालिग पुत्र के साथ किसी शातिर ने ऑनलाइन ठगी कर और 35 हजार रूपए खाते में डलवा दिए। शातिर ने खुद का नाम कमल शास्त्री होना बताया है। नाबालिग पढ़ाई करता है उसने संभवत: पढ़ाई के लिए किसी ऐप का सहारा लेना था। फिलहाल पुलिस ने कमल शास्त्री नाम के शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी में केस दर्ज किया है।

ये भी पढें – पिता की मौत पर मृत्यु भोज का आयोजन, दो भाईयों पर कोविड महामारी में केस दर्ज

दूरदृष्टिन्यूज़ कि एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews