जोधपुर, गुजरात में शराब पर पूर्ण रूप से पाबंदी है, लेकिन फिर शराब माफिया व तस्कर लगातार अवैध शराब की सप्लाई करते हैं। इन सबके बीच एसओजी व सांचोर पुलिस ने साझा कार्रवाई करते हुए 35 पेटी शराब जब्त की, दो लोगों को गिरफ्तार किया। ये कार में अवैध शराब गुजरात के बनासकाठा ले जा रहे थे, लेकिन पुलसि ने गुजरात-सांचोर के बोर्डर पर ही इन्हें पकड़ लिया।

35 पेटी अवैध शराब

एसओजी निरीक्षक जब्बरसिंह ने बताया कि देर रात अवैध शराब के तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर सांचोर सब इंस्पेक्टर रेवतसिंह को सूचना दी गई। एसओजी की टीम भी मेगा हाइवे पर पुलिस की टीम के साथ सांचोर-गुजरात बोर्डर पर चेकिंग करने लगी। तब एक संदिग्ध कार को रूकवाकर उसकी तलाशी ली, तो उसमें सवार दो लोगों के पास व डिक्की में कुल 35 पेटी अवैध शराब मिली। जो विभिन्न प्रकार के ब्रॉड की थी। जिन्हें जब्त किया गया। कार सवार वैभव शाह पुत्र मिश्री शाह और बनासकाठा निवासी बलवंत पुत्र बनासकाठा निवासी ईश्वर ठाकुल को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद सांचोर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

ये भी पढें – 12 जुआरी गिरफ्तार,15340 रुपए बरामद

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews