जोधपुर,थैलासीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए रक्त की जरूरत को देखते हुए सोमवार को स्वेच्चिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चांदपोल क्षेत्र के रामेश्वर महादेव मंदिर के पीछे मेघवाल बस्ती स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। नगर निगम उत्तर के वार्ड नं 19 चांदपोल के युवा मित्र मंडल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 35 युवा रक्तवीरों द्वारा रक्तदान किया गया। आयोजक नरेंद्र देपन ने बताया कि शिविर में झंवर थानाधिकारी रक्तवीर मनोज परिहार, बाबा रामदेव सेवा संस्थान के करण सिंह राठोड़, सूरसागर थाने के राजू मांजू, पुखराज परिहार, हरीश बडल, ध्रुव ओझा, अर्जुन लीलावत एवं एमडीएम अस्पताल के ब्लड बैंक के डॉ सम्पत जी लोहिया टीम का सहयोग सराहनीय रहा।

ये भी पढ़े :- वैक्सिनेशन से पूर्व किया रक्तदान