पुलिस को देखकर भागे युवक के पास मिला 336 ग्राम अफीम का दूध

जोधपुर,पुलिस को देखकर भागे युवक के पास मिला 336 ग्राम अफीम का दूध। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने पाल रोड पर एक युवक को दस्तयाब कर 336 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें – गाय के गोबर की चिप से रेडिएशन से बचा जा सकता है-शंकरलाल

थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि सूचना मिली कि सुरेंद्र गोदारा मादक पदार्थ की तस्करी करता है। वह पाल बालाजी क्षेत्र में आया है और मादक पदार्थ बरामद हो सकता है। इस पर पुलिस की टीम हैडकांस्टेबल प्रहलाद कुमार,मांगीलाल,कांस्टेबल पुरूषोत्तम,अशोक,वीराराम एवं देवेंद्र के साथ मिलकर वहां दबिश दी गई। तब एक शख्स पुलिस को देखकर भागने लगा।

उससे भागने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसकी तलाशी लिए जाने पर उसके पास में 336 ग्राम अफीम का दूध मिला। इस पर पुलिस ने आरोपी गोदारों की ढाणी बोयल कापरड़ा निवासी सुरेंद्र गोदारा पुत्र रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews