जोधपुर,आईसीआईसीआई आरसेटी द्वारा आयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन।आईसीआईसीआई ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित कम्प्यूटराइजड एकाउटिंग का 31 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। समारोह में संयुक्त निदेशक सुरेन्द्रसिंह शेखावत ने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए उनके व्यक्तिगत व सामाजिक स्तर को ऊपर उठाने में अतिमहत्वपूर्ण कार्य किया जा सकता है। सफलता तभी प्राप्त की जा सकती है जब आप आत्म-विश्वास के साथ सही दिशा में प्रयास करें व तर्कसंगत व चरणबद्ध योजना तैयार करें। आप सभी की उन्नति हमारी उन्नति है।
प्रोग्राम मैनेजर पारितोष त्रिपाठी ने प्रशिक्षणार्थियों को इस प्रशिक्षण का महत्व समझाते हुए समय प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरसेटी मिशन के तहत रोजगारपरख लघु अवधि कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रशिक्षणार्थियों में कौशल विकसित करने के उपरान्त उन्हे मुख्यतया रोजगार व स्व-रोजगार दिलवाना है।उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व प्रशिक्षण से सबंधित रोजगार की जानकारी दी। प्रशिक्षण समन्वयक जितेश आडवाणी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। आरसेटी से मास्टर ट्रेनर फरहा नाज ने प्रशिक्षण देने का कार्य किया कार्यक्रम में ठाकर राम पटेल, सवाई सिंह, नरेन्द्र सिंह, रेनू पुरोहित इत्यादि उपस्थित थे। संस्था में आगामी समय में इलेक्ट्रिशियन, टू-व्हीलर सर्विस, सेल फोन सर्विस, एसी, फ्रिज, ब्यूटी पार्लर, कारपेन्टरी, फोटोग्राफी, व रिटेल एण्ड सेल्स आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क प्रारम्भ किए जायेंगे।