अवधिपार ऋणियों के लिये 30 सितंबर अंतिम अवसर
- मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26
- गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना से मिलेगी मदद
जोधपुर(डीडीन्यूज),अवधिपार ऋणियों के लिये 30 सितंबर अंतिम अवसर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा भूमि विकास बैंको के अवधिपार ऋणियों के लिए मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 लागू की गई है। इस योजना के तहत जोधपुर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड,जोधपुर द्वारा कुल पात्र ऋणियों में से 123 किसानो द्वारा 239.90 लाख रुपए जमा करवा कर 276.48 लाख रुपए की राहत का लाभ ले लिया गया है जिसमें ऋणियों द्वारा जमा कराई गई राशि अपेक्षाकृत कम रही एवं उन्हे योजनान्तर्गत ब्याज एवं दण्ड ब्याज में अधिक राहत प्रदान की गई।
यह भी पढ़िए – जोधपुर: अमेरिकी कंपनियों का बॉयकॉट का आह्वान
जोधपुर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड जोधपुर के सचवि लाल जसावत चारण ने बताया कि यह योजना ऋणियों के लिये अत्यन्त लाभकारी सिद्ध हो रही है। इस योजना से न केवल ऋणियों को आर्थिक सम्बल मिलेगा वरन योजना का लाभ पाकर ऋणी किसान मुख्यधारा में भी लौटेंगे।
बैंक सचिव द्वारा सभी पात्र कृषकों से अनुरोध किया गया है कि 30 सितंबर,2025 से पूर्व अवधिपार राशि जमा करवा कर योजना का अधिक से अधिक लाभ ले। बैंक सचिव ने बताया कि जिन ऋणी सदस्यों द्वारा एक लाख रूपये या उससे कम की राशि जमा करनी है उन्हें ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से ई-मित्र पर ऑनलाईन गोपाल क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत ऋण आवेदन किया जा सकता है।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए