Doordrishti News Logo

वार्ड-8 उत्तर पार्षद के नेतृत्व में लगाया वेक्सीनेश कैम्प

जोधपुर, शहर के वार्ड संख्या 8 उतर के पार्षद भरत आसेरी के नेतृत्व में तीसरा कोविड वैक्सिनेशन शिविर संपन्न हुआ। प्रतापनगर के एक स्कूल में लगाए गए इस शिविर के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर डॉ अयूब खान थे। शिविर में पार्षद प्रदीप पवार, पूरन सिंह राजपुरोहित, सुनील सुथार, जाकिर मारवाड़ उपस्थित थे।

शिविर में 300 टीकाकरण

300 क्षेत्रवासियों को टीके की प्रथम व दूसरी डोज लगाई गई। चिकित्सा टीम के डॉ रोहित व्यास,डॉ जीतेन्द्र सारस्वत,एएनएम संतोष शर्मा,संजू, प्रियंका, कविता, रेनू, शशि सीमा, नीलम ने सराहनीय सहयोग दिया। टीम का स्वागत किया गया। रजिस्ट्रेशन का कार्य राधा चौहान और मनोज पवार द्वारा किया गया।

शिविर में 300 टीकाकरण

कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित कच्छवाह, चंचल चौहान, गौतम, राजेश गहलोत, तरुण आसेरी, विद्या आसेरी, महक आसेरी, कमल देवड़ा, हस्तीमल चौहान, मनोज डाबी, कल्पेश सोनगरा, किशोर गोयल, हेमंत सांखला, जतिन आसेरी का सहयोग रहा। संचालन सतु गहलोत और मंजू चौहान ने किया।

शिविर में 300 टीकाकरण

ये भी पढें – पंचायत के पुनर्गठन व परिसिमन के विरोध में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: