जोधपुर, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने एक आदेश जारी कर प्रदेश में 30 नए राजकीय प्राथमिक स्कूल खोलने के निर्देश संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं। इसी तरह 56 सरकारी प्राथमिक स्कूलों को मिडिल में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के तहत जोधपुर के बाप ब्लॉक में कल्याण सिंह की सिड, पीपाड़ शहर में चौढ़ा और सेखाला ब्लॉक में भालू लक्ष्मण गढ़ में नए प्राथमिक स्कूल इसी सत्र से शुरू होंगे। इसी प्रकार ओसियां ब्लॉक की राप्रावि गिंगाला को उच्च प्राथमिक स्कूल में क्रमोन्नत कर दिया गया है। इन स्कूलों में शैक्षणिक स्टाफ की व्यवस्था अधिशेष रहने वाले शिक्षकों के पदों से होंगी। अगर कहीं अधिशेष शिक्षक नहीं मिलते हैं तो इसके लिए डीईओ को इसकी डिटेल निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा को भेजकर अनुमति लेनी होगी।