माध्यमिक शिक्षा राजस्थान में 30 नए खेल और जोड़े गए

माध्यमिक शिक्षा राजस्थान में 30 नए खेल और जोड़े गए

जोधपुर, राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में पूर्व संचालित 18 खेलों में 30 अतिरिक्त नए खेलों को जोड़ा गया है। इन 18 खेलों हेतु नियमावली उपलब्ध है परंतु नए जुड़े 30 खेलों के नियम विद्यालयों तक पहुंचने के लिए कोई प्रबंधित नियमावली उपलब्ध नहीं है। नियमावली बनाने के लिए 28 से 30 मार्च तक कार्यशाला का आयोजन निदेशालय खेलकूद अनुभाग बीकानेर में किया जा रहा है। जिन 30 खेलों में से प्रथम चरण में 10 खेलों की नियमावली बनना इस प्रशिक्षण में तय हैं।

वह खेल हैं साइकलिंग, बॉक्सिंग, शतरंज, पावर लिफ्टिंग,वेटलिफ्टिंग, योगा, रोल बॉल, रोलर स्केटिंग, नेट बॉल और वुसु। जोधपुर जिले से 4 शारीरिक शिक्षक सूरसागर गेवा माध्यमिक विद्यालय से इंदुबाला बंग योगा, ओसियां से रामकिशोर शर्मा, शेखाला से राजेश मित्तल फलोदी से विशाल पारिक भाग लेने जाएंगे। इस कार्यशाला की समस्त जानकारी सतीश बोहरा को शारीरिक प्रशिक्षक सूरसागर माध्यमिक विद्यालय गेवा की इंदुबाला बंग द्वारा प्राप्त हुई वे यहां पर जिम्नास्ट और योगा की शिक्षिका हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts