कचहरी रोड पर खड़े संदिग्ध युवक से मिला 30.4 ग्राम एमडी पाउडर

जोधपुर,शहर की उदयमंदिर पुलिस ने कचहरी रोड पर संदिग्ध खड़े युवक के पास से 30.4 ग्राम एमडीएमए पाउडर बरामद किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अब पूछताछ की जा रही है।

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि कचहरी रोड पर एक युवक संदिग्ध है जिसके पास से मादक पदार्थ बरामद हो सकता है। इस पर एसआई सोहन लाल आदि वहां पहुंचे। संदिग्ध युवक की तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 30.400 ग्राम एमडी पाउडर जब्त किया गया। आरोपी कावों की ढाणी विनायकपुरा भवाद निवासी राकेश पुत्र सोहन विश्नोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से एमडी पाउडर के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews