एटीएम उखाड़ने में वांछित 3 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
- 14 माह से था फरार
- हरियाणा की मैवात गैंग के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम
जोधपुर,शहर के झालामंड के पास एचडीएफसी एवं एसबीआई के दो एटीएम को उखाड़ कर ले जाने के प्रकरण में 14 माह से फरार इनामी आरोपी को कुड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी टॉप टेन अपराधियों में शुमार होने के साथ उसका मेवात गैंग से कनेक्शन सामने आया है। कुड़ी थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि घटना में 31 जनवरी 22 को वीरेंद्र सिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था। जिसमें बताया कि उसका एचडीएफसी बैंक का एक एटीएम सेक्टर 7 कुड़ी भगतासनी में स्थित है। 31 जनवरी 22 तडक़े के समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक पुराने मॉडल के स्कॉर्पियो गाड़ी से प्लास्टिक पट्टे से मशीन को बांधकर चोरी के इरादे से उखाड़ दिया था।
ये भी पढ़ें- बच्चों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं-जस्टिस व्यास
इसी तरह 1 फरवरी 2022 को सुपवरवाइजर महेश कुमार ने भी एक रिपोर्ट एटीएम से छेड़छाड़ एवं तोडफ़ोड़ की दी थी। थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि मामलों में लगभग 14 माह से फरार चले रहे 3 हजार रुपए के इनामी वांछित मुल्जिम डूडियों की ढाणी गुड़ाविश्रोईयान निवासी ओमाराम पुत्र लादूराम को उसकी बहिन के घर पर जाते समय दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
हरियाणा की मेवात गैंग से कनेक्शन
थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि एक ही रात में हरियाणा की मेवात गैंग के साथ यह घटना की गई थी। अभियुक्त ओमाराम विश्नोई पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में अलग-अलग कारागृहों में रह चुका है। जिसका सम्पर्क कारागृह के अन्दर हरियाणा के मेवात गैंग के एटीएम कटर गैंग के सरगना साहून निवासी नूहं हरियाणा से हो गया था। जहां पर गैंग द्वारा जोधपुर शहर व आसपास के क्षेत्रों में रात्रि के समय एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाने की योजना बनायी गई। जिस पर गैंग के द्वारा थाना हलका क्षेत्र मे एक ही रात में दो एटीएम मशीनों को उखाडऩे का प्रयास किया गया था।
ये भी पढ़ें- प्रदेश के 41 विद्यालयों में खुलेंगे नए संकाय
बाल अपचारी सहित अब तक पांच लोग गिरफ्तार
वारदात में शामिल 6 अभियुक्तों में 4 अभियुक्त पूर्व में हो चुके हैं गिरफ्तार। एटीएम उखाडऩे की वारदात में शामिल कुल 6 मुल्जिमानो में से अभियुक्त असलम खानं,वकील अहमद,भागीरथ राम व एक बाल अपचारी को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका था। ओमाराम को आज गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की टीम में एसआई चनणाराम,एएसआई पेमाराम,हैडकांस्टेबल प्रेम चौधरी, कांस्टेबल धीरज मीना,लोकेश आदि शामिल थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews