Doordrishti News Logo

जोधपुर, रामदेवरा के रुणेचा स्थित बाबा रामदेव मन्दिर में दर्शन कर लौट रहे जारुओं की एक कार की आगोलाई के पास सेना के ट्रक से भिड़ंत हो गई जिसमें 3 जातरुओं की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। बालेसर थानाधिकारी संरवीर सिंह शेखावत ने बताया कि जातरुओं से भरी एक कार रामदेवरा मन्दिर से दर्शन कर लौट रही थी। आगोलाई के पास पहुंचने पर जोधपुर से जैसलमेर की तरफ जा रहे सेना का ट्रक जातरुओं की कार से भिड़ गई,भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर आगे जाकर जातरुओं की बाइक को चपेट में ले लिया और ट्रक पलट गया। जिससे बाइक सवार जातरू भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कार में बुरी तरह फंसे जातरुओं को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीन की मौत हो चुकी थी। बाइक सवार घायल दम्पति व उनका मासूम को एमडीएमएच भेजा गया।

जातरुओं की कार सेना

यह भी पढ़ें –जिलापरिषद व पंचायत समिति के प्रथम चरण के लिए मतदान दलों की रवानगी

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: